











खाजूवाला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर दी सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड बीकानेर द्वारा प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए पांच लाख रुपये की सहयोग राशि दी गई है।
दी सेंट्रल काॅपरेटिव बैंक लिमिटेड के चैयरमैन भागीरथ ज्याणी के निर्देशानुसार प्रबन्ध निदेशक रणवीर सिंह ने शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता को ‘राज सीएमआरएफ कोविड वैक्सीनेशन एकाउंट’ का पांच लाख रुपये का चैक सौंपा। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बैंक द्वारा युवाओं के निःशुल्क टीकाकरण के लिए आगे बढ़कर सहयोग करना अच्छी पहल है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।

 
 