rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने खाजूवाला क्षेत्र में विद्यालय विद्यार्थियों के लिए सेल्फी विद परिण्डा अभियान चलाया। विद्यार्थियों के समय के सदुपयोग के साथ-साथ रचनात्मकता विकसित करने हेतु घर की सामग्री से परिंडे बनाने का आग्रह किया। इससे विद्यार्थियों के मन में पक्षियों से भावनात्मक जुड़ाव और संवेदनाएं भी विकसित होती है। गर्मियों में पक्षियों को पानी की समस्या रहती है यदि प्रत्येक घर में परिंडे लगाये जायें तो पक्षियों के लिये दाना-पानी की सुलभता हो जाती है। क्षेत्र के खाजूवाला, बज्जू, पूगल, छत्तरगढ़, लूणकरणसर खण्ड में इस अभियान के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ परिंडे बनाकर लगाये एवं अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा की एवं मित्रों को सेल्फी चैलेंज दिया। लॉकडाउन में घर पर होने के कारण विद्यार्थियों के परिजनों ने भी इसमें सहयोग किया।