rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, आबकारी पुलिस ने रविवार को कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो गाड़ी को पकड़ा हैं। जिसमे रखी 19 पेटियां जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया हैं। आबकारी थाना के पदाधिकारी रताराम ने बताया कि खाजूवाला से 682 आरडी पर नाकाबंदी के लिए रवाना हुए। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अमरपुरा से भानीपुरा की तरफ एक बोलेरो गाड़ी रवाना हुई हैं, जो अवैध शराब सप्लाई कर रही हैं। फिर नाकाबंदी कर अमरपुरा से आई बोलेरो गाड़ी को रुकवाया तो भगाने की कोशिश की। लेकिन पीछा कर दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस ने दीपाराम पुत्र धूड़ाराम नायक को गिरफ्तार किया हैं। जो अमरपुरा का रहने वाला हैं। जिसने बोलेरो गाड़ी में शराब भर रखी थी। जिसके बारे में परमिट व लाइसेंस पूछने पर नही मिला। आबकारी पुलिस ने 19 पेटी के रखे 912 पव्वे जब्त कर गाड़ी सहित चालक दीपाराम को गिरफ्तार कर लिया है और आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान कार्यवाही में पदाधिकारी रताराम, सिपाही रघुवीर सिंह, रामावतार, सूरतसिंह, मूलाराम आदि शामिल रहे।