rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, बीएसएफ हमेशा सरहद के साथ-साथ सीमावर्ती लोगों की सुरक्षा में कटिबद्ध है। जिसका जीता जागता उदाहरण सोमवार रात्रि को बीएसएफ 127 वीं वाहिनी के कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने दिया।
सोमवार रात्रि को अमिताभ पंवार कमाडेंट वाहिनी मुख्यालय सतराणा से भारतीय सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था चौकसी का जाएजा लेने के लिए रवाना हुए थे। ज्यो हो 12 केएनडी पहुंचे तो कालूराम निवासी 14 केएनडी की मोटरसाइकिल के सामने गाय आ जाने से कालूराम घायल हो गया। जिससे उसके पैर पर चोट आई, तुरंत जिसे कमान्डेंट पंवार ने सड़क के किनारे पड़ा देखा तो सुरक्षा कार्मिको को उसकी मदद् के लिए भेजा और उसकी पट्टी व फर्स्ट देकर तुरंत उप स्वास्थ्य केंद्र 12 केएनडी पहुँचाया। जिसपर स्थानीय ग्रामीणों ने इस मानवीय सेवा की काफी प्रशंसा करते हुए कमाण्डेंट का धन्यवाद ज्ञापित किया।