बीकानेर, कोविड महामारी से पूरा देश जूझ रहा है इस के बीच अब देश व प्रदेश में प्रदेश में ब्लैक फंगस को भी महामारी तथा नोटिफायबल बीमारी अधिसूचित कर दिया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल कुमार ने कहा है कि कोरोना के कारण ब्लैक फंगस के मरीजों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से इसे राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत अधिसूचित किया गया है। अब कोरोना की तरह ब्लैक फंगस पीड़ित मरीजों की सूचना मुख्यालय को प्रतिदिन देनी होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ब्लैक फंगस को लेकर गंभीरता जताई है। गहलोत ने केंद्र से सामंजस्य करते हुए ब्लैक फंगस के इलाज के निर्देश दिए हैं। जयपुर सहित कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में पीड़ितों की आंखें, जबड़ा व दांत तक निकालने पड़ रहे हैं। बीकानेर में भी कोरोना नेगेटिव हो चुके तीन व्यक्तिय ब्लैक फंगस संदिग्ध माने गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछले वर्ष भी करीब 7 व्यक्ति ब्लैक फंगस के शिकार हुए थे।