rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीएसएफ ने गरीब लोगों को बाँटा राशन, एम्बुलेंस के लिए हैल्प लाईन नम्बर भी किए जारी

खाजूवाला, सीमासुरक्षाबल सेक्टर मुख्यालय बीकानेर से अधिकारियों ने बीएसएफ की 114 वीं वाहिनी द्वारा पूगल तथा बीएसएफ की 127 वीं वाहिनी द्वारा खाजूवाला ग्राम पंचायत 14 बीडी में कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल उपमहानिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

https://youtu.be/IQwsa2TZw9I

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल की इस महामारी में बीएसएफ के जवान सीमा के साथ-साथ आमजन का भी ख्याल भी रख रहे है।। जिन परिवारों पर अभी रोजी रोटी का संकट आया उन परिवारों की सभी तरह की सहायता की जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मुहिम में स्थानीय जनप्रतिधि भी हमारा साथ दे रहे है। इस दौरन उन्होंने लोगो से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पालना करने का आह्वान किया और कहा कि घर रहे, सतर्क रहें और सुरक्षित रहे। जरूरी व आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले। इस संकट के समय में सेना के जवान आपके साथ मजबूती से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती लोगों में कोविड के प्रति जागरूकता लाना है। सीमावर्ती लोगों में आज भी चिकित्सा सेवाओं की कमी है एवं लोगों को कोविड महामारी के प्रति जागरूकता नहीं है। हमारा प्रयास है कि गांव का प्रत्येक व्यक्ति फेस मास्क का प्रयोग करें, 3 गज की दूरी बनाए रखें, विवाह, शादी जागरण, सवामणी आदि कार्येक्रमो का आयोजन जहां तक हो प्रतिबंधित करें। इस द्वितीय कोरोना लहर से ग्रामीण इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। इस महामारी को हल्के से ना ले अपनी इम्युनिटी को बनाये रखने के लिए योगा अवश्य करे। पहला सुख निरोगी काया के पहलू पर चले।
127 वीं वाहिनी बीएसएफ के कमाण्डेंट अमिताभ पंवार कमांडेंट ने बताया कि सीमावर्ती लोग कोविड के प्रति जागरूक रहे, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करे। किसी प्रकार कि सहायता के लिए वाहिनी द्वारा स्थापित कोविड कंट्रोल रूम नम्बर 01506-294012 व 9413319820 पर संपर्क करे। इस क्षेत्रीय मुख्यालय की दो एम्बुलेंस हमेशा तैयार है। कार्यक्रम में गरीब, अपाहिज लोगों को वाहनी के द्वारा ड्राई राशन का वितरण किया गया। गरीब लोग इस महामारी में इस राशन का उपयोग करे।
डॉ शिवानी दीक्षित ने जागरूकता कार्यक्रम में सीमावर्ती लोगों को इस महामारी के विषय में जानकारी दी एवं टीकाकरण(वैक्सीनेशन) अवश्य करवाएं। ग्रामीणों को इस जागरूकता कार्यक्रम कोविड चिकित्सा जांच व दवा वितरण वितरण किया गया। सरपंच 14 बीडी राजाराम कस्वां ने बताया कि यह 14 बीडी सीमावर्ती गांव है इस गांव में कोविड जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करना हमारे सीमावर्ती लोगों के लिए बहुत ही सुखद का फल है क्योंकि सीमावर्ती गांव में सीमा सुरक्षा बल हमेशा कार्यक्रम करके सीमावर्ती लोगों की सहायता करती रहती है। इस कार्यक्रम से लोगों को काफी फायदा मिलेगा एवं इस इलाके में पिछले समय 8 लोग पॉजिटिव थे एवं दो लोगों की इस महामारी की वजह से अकाल मृत्यु हो चुकी है। इसलिए मैं पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी, कमांडेंट अमिताभ पंवार का इस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित के लिए धन्यवाद अर्पित करता हूं।
इस अवसर पर बाबूलाल यादव द्वितीय कमान अधिकारी, दीपेंद्र सिंह शेखावत उप कमांडेंट, विनय कौशल उप कमान्डेंट, संजय सिंह उप कमान्डेंट, निशाकांत एसी, अधीनस्थ अधिकारी, सरपंच राजाराम कस्वां व उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला, राजस्व तहसीलदार खाजूवाला सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।