rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

हेरोईन तस्करों को पकड़ने वाले रियल हीरो है सीमावर्ती ग्रामीण

रितेश यादव
खाजूवाला,
भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय बॉर्डर पर रहने वाले लोग हकीकत में सीमा के सच्चे प्रहरी है तथा द्वितीय पंक्ति के सच्चे सिपाही है। जिसका उदाहरण यहां के लोगों ने 300 करोड़ की हेरोईन लेने आए तस्करों को पकड़वाकर किया है। बीएसएफ द्वारा बुधवार रात्रि को 300 करोड़ की पाकिस्तान से आई हेरोईन पकड़ी। जिसके बाद फरार हुए तस्करों को पकडऩे तथा इसका श्रेय लेने की मानो होड सी लग गई। लेकिन सीमा पर रहने वाले लोग ही इस पूरी कार्यवाही के हीरो है।

गौरतलब है कि बुधवार रात्रि को पाकिस्तान से आई 300 करोड़ की कंसाईमेंट को बीएसएफ द्वारा पकड़कर तस्करों के मनसूबे विफल कर दिए। लेकिन फरार हुए तस्कर गुरुवार शांय तक बीएसएफ की गिरफ्त से बाहर थे। जिसको लेकर पुलिस व बीएसएफ द्वारा संयुक्त संघन नाकाबन्दी व तस्करों की खोज बिन शुरू कर दी थी। लेकिन तस्कर गुरुवार शांय तक पकड़ में नहीं आए थे। जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही सूचना देंवे। सीमावर्ती क्षेत्र के ईश्वर नायक व सुरेन्द्र सिंवर व स्थानीय लोगों ने तस्करों की खोजबिन व सूचना देकर द्वितीय पंक्ति के सिपाही का कत्र्तव्य पूरा किया। जिसके लिए इन दोनों को हम इस पूरी कार्यवाही के हीरो भी मानते है।

रियल हीरो-ईश्वर नायक
जब तस्कर रात्रि को फरार हो गए थे तब बीएसएफ द्वारा तस्करों का 10 किलोमीटर तक पीछा किया। लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आ पाए। वहीं गुरुवार को शांय तक यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। तभी ये तस्कर गुरुवार शांय को 17 केवाईडी ए निवासी ईश्वर नायक के घर पहुंचे और पानी मांगा। ईश्वर नायक ने दो युवकों को पानी पिलाया और उनको उनका गाँव पूछा तो तस्कर घबरा गए और वहां से चलते बने। जिसपर ईश्वर नायक को शक हुआ और उन्होंने तुरन्त 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर को फोन कर इन दोनों युवकों के बारे में बताया। जिसपर सिंवर ने आशंका जताई कि यह वही तस्कर है जिसे पुलिस व बीएसएफ ढुंढ रही है। ईश्वर नायक ने सबसे पहले इन तस्करों को देखा और सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए अपने करीबी को इसकी सूचना दी। ताकि वह इन्हे पकड़ सके।

रियल हीरो-ईश्वर नायक

रियल हीरो-सुरेन्द्र सिंवर
इस पूरी कार्यवाही में मुख्य भुमिका 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर ने निभाई। सिंवर को सूचना मिलते ही उन्होंने अपने ईंट-भट्टे पर काम रहने वाले लोगों को ईश्वर नायक के बताए रास्तों की तरफ भेजा। सिंवर ने ईश्वर नायक के बताए हुलिये के अनुसार अनेकों लोगों को फोन कर सूचना देकर तस्करों को पकडऩे की अपील की तथा खुद भी मौके पर पहुंचकर खेत-खेत सड़क-सड़क तलाश करने लगे। सिंवर ने इसकी जानकारी खाजूवाला उपपुलिस अधीक्षक व थानाधिकारी को दूरभाष पर दी और आखिर रात्रि को 10:30 बजे के लगभग एक खेत में लेटे हुए इन तस्करों को पकड़ लिया गया। सिंवर ने सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई जिसके लिए हम सुरेन्द्र सिंवर को इस पूरी कार्यवाही के लिए हीरो मानते है।

रियल हीरो-सुरेन्द्र सिंवर

रियल हीरो-सीमा के सजग नागरिक
जब इस बात की सूचना क्षेत्र में फैली की तस्कर यहीं कहीं है तो यहां के गाँव 25 केवाईडी, 2 कालूवाला, 17 केवाईडी तथा 20 बीडी सहित अनेकों गाँवों के लोग अपने घरों से निकले और अपनी टॉर्च के माध्यम से इन तस्करों को ढुंढऩे में लग गए। इन्हे भी हम सीमा के हीरो का दर्जा देंगे।

रियल हीरो-सीमा के सजग नागरिक