











खाजूवाला, बीएसएफ 127 वीं वाहिनी द्वारा पाकिस्तान से आए 300 करोड़ के कंसाईन्मेट को पकडऩे व तस्करों के मनसुबों को विफल करने पर 127 वीं वाहिनी के अधिकारियों व जवानों का हौंसला अफजाही करने के लिए रविवार को महानिरीक्षक सीमांत पंकज घूमर ने सीमा चौकी बंदली पहुंचे। यहां उनके साथ उपमहानिरीक्षक बीकानेर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ व कमाण्डेंट अमिताभ पंवार उपस्थित रहे। आईजी घूमर ने सिपाही बीरबलराम को नगद पुरस्कार भी दिया।
गत दिनों भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा चौकी पर पाकिस्तान द्वारा 56 किलो 600 ग्राम हेरोइन की स्मगलिंग की वारदात हुई थी। जिसे बीएसएफ के वीर सैनिकों द्वारा विफल कर दिया था। जिसपर महानिरीक्षक पंकज घूमर ने वीर प्रहरियों का हौंसला अफजाही किया गया। पंकज घुमर आईजी ने सीमा चौकी बंदली में पहुंचकर सर्वप्रथम बीरबल राम की पीठ को थप थपाया एवं भूरिभूरी प्रंशसा की। बीरबल राम के अलावा 17 अन्य कार्मिक जो कि इस ऑपरेशन में शामिल थे सभी वीर प्रहरियों की हौसला आफजाई किया और कहा कि आप भविष्य में इसी प्रकार का कार्य करते रहें क्योंकि आपके इस बेहतरीन कार्य से ही यह देश सुरक्षित है। पंकज घुमर आईजी ने घटना स्थल का जाएजा लिया। तस्करो द्वारा की गई योजना की विस्तृत जानकारी हासिल की एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के आदेश दिए।
आई जी घूमर ने कमाण्डेंट अमिताभ पंवार इस बेहतरीन कार्ये के लिए बधाई दी और कहा कि आपकी वाहिनी के इस 56.6 किलोग्राम हेरोइन पकडऩे से पूरे भारत में बीएसएफ का नाम रोशन किया है। यह बीएसएफ सीमांत मुख्यालय जोधपुर की अब तक की सबसे बड़ी कन्साइनमेंट है। जो आपके कुशल नेतृत्व एवं कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निर्वाह को दर्शाती है।आईजी घूमर ने बताया कि बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है। जीडी एवं इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना तथा सामंजस्य के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आईजी ने हर जवानों से (घर की बात) पूछी कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत अपने अधिकारियों को बताएं और आपकी समस्या का जल्दी से जल्दी निराकरण हो। ताकि आप भारतीय सीमाओं पर अच्छी तरह से ड्यूटी कर सके एवं आपका परिवार शांतिपूर्ण तरीके से रह सके। आईजी पंकज घूमर आईजी ने भारतीय सीमाओं का भ्रमण करते हुए उपहार स्वरूप बीओपी नीलकंठ में आधुनिक सुविधाओं से युक्त जवान आवास का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपमहानिरीक्षक सामान्य शाखा जोधपुर मधुकर, अमिताभ पंवार कमांडेंट 127 वी वाहिनी, प्रवीण कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, बाबूलाल यादव द्वितीय कमान अधिकारी, दीपेंद्र सिंह शेखावत उप कमांडेंट, संजय सिंह उप कमांडेंट, निशा कांत चतुर्वेदी सहायक समादेष्टा, एस.एम.अरविंद सिंह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, उप निरीक्षक रामेश्वर एवं समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।



