











खाजूवाला, शैलेंद्र राज गोस्वामी अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, खाजूवाला द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बाल तस्करी तथा हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बालिका शिक्षा, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम तथा कोविड-19 से बचाव के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा वैक्सीनेशन के संबंध में विद्यमान भ्रांतियों एवं अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए स्वयं को वैक्सीन लगाने तथा दूसरे व्यक्तियों को भी वैक्सीनेशन करवाए जाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

