











बीकानेर, डीडवानिया एकता मंच की ऑनलाइन बैठक का आयोजन मंच के मुख्य संरक्षक मदन गोपाल तिवाड़ी की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सर्वसम्मति से डीडवानिया एकता मंच के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पद पर बीकानेर निवासी सत्यनारायण सिंगोदिया को मनोनीत किया गया है। ऑनलाइन बैठक में बीकानेर, नागौर, डीडवाना, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, सिरोही, पाली, अजमेर, कोटा, बूंदी, चूरू, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ सहित राजस्थान के सभी जिले के सो प्रतिनिधियों से वार्ता कर मंच के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सिंगोदिया द्वारा राजस्थान के सभी संभाग अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष का मनोनयन शीघ्र किया जाएगा।

 
 