rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शुरू हो गया है। खाजूवाला सीएचसी में 1.22 करोड़ की लागत से प्लांट बनकर तैयार होगा। प्लांट रूम, मैनीफोल्ड रूम और एचटी मीटर रूम बनेंगे।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के मध्य नजर रखते हुए यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार करवाया जा रहा है। ताकि मरीजों के लिए आसानी से उपलब्ध करवाई जा सके। ऐसे में खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। परिसर के पीछे की तरफ के लिए कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है।
प्रभारी डॉ. अमरचन्द बुनकर ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट बनाने के लिए नींव खुदाई करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। ठेकेदार के द्वारा किए जा रहे कार्य पर नजर रखी जाएगी। आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान द्वारा 1.22 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 400 एलपीएम क्षमता का होगा। जिसमें 50 बैड ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकेगी। ऐसे में प्रतिदिन लगभग 65 सिलेंडर भी भरे जा सकेंगे।