











महाजन, कस्बे में हुआ हादसा, बाइक सवार सड़क से जा गिरा 50 फ़ीट दूर
महाजन. कस्बे के बीच से गुजरने वाले राजमार्ग संख्या 62 पर अरजनसर की तरफ स्थित अम्बिका फिलिंग स्टेशन के सामने शुक्रवार शाम को ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना गम्भीर था कि बाइक सवार उछलकर सड़क से करीब 50 फ़ीट दूर जा गिरा।
जानकारी के अनुसार अरजनसर की तरफ से आ रहा एक ट्रेलर बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रेलर के बम्फर ( सामने के हिस्से) में उलझ गया। वहीं बाइक सवार व्यक्ति उछलकर सड़क से करीब 50 फ़ीट दूर एक खेत की बाड़ में जा गिरा। ट्रेलर चालक बाइक को घसीटकर करीब 200 मीटर दूर महाजन गोशाला तक ले आया। बाद में ट्रेलर रोका गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी लोग मोबाइल व टोर्च की रोशनी से बाइक सवार व्यक्ति को ढूंढने लगे। 5-10 मिनट बाद बाइक सवार व्यक्ति पेट्रोल पंप के सामने खेत की बाड़ में पड़ा मिला। जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर मृतक का मोबाइल भी मिला है। हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस थाने से एसआई राजेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

 
 