rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला व पूगल पंचायत समिति के विकास अधिकारी की गाड़ी गुरुवार अचानक पलट गई। विकास अधिकारी की सरकारी गाड़ी 4 पलटे खा गई।
खाजूवाला विकास अधिकारी राजेंद्र जोईया व सरकारी ड्राइवर बलवीर सिंह सवार थे। विकास अधिकारी के पास पूगल पंचायत समिति का भी अतिरिक्त चार्ज है। जिसके कार्य से विकास अधिकारी गुरुवार को पूगल गए थे। शांय को सरकारी कार्य कर पूगल से खाजूवाला लौटते वक्त पहलवान का बेरा के पास हादसा हो गया। हादसा हुआ तभी खाजूवाला के व्यापारी हरी पुनिया यहां से गुजर रहे थे जिन्होंने तुरंत गाड़ी से दोनों को बाहर निकाल कर खाजूवाला छोड़ा। हालांकि बीडियो व ड्राइवर के चोटे नही आई है। दोनों की हालत एकदम ठीक बताई जा रही है।