किसान अब पानी की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर, खाजूवाला से हजारों किसान आज जाएंगे घड़साना

खाजूवाला, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन की चिंगारी अब लगातार तेज होती जा रही है। अब शनिवार को किसानों के द्वारा घङसाना में प्रशासन को ठप करने का ऐलान किया गया। जिसमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ एकत्रित करने में किसान संगठन लगे हुए हैं। गांव गांव ढाणी ढाणी में नुक्कड़ सभाएं हो रही है। ऐसे में खाजूवाला की जाट धर्मशाला में किसान संगठनों की बैठक हुई। जिसमें कुछ अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया। और किसानों से ज्यादा से ज्यादा घङसाना में पहुंचने का आह्वान किया।
दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने बताया कि गुरुवार को घङसाना में किसानों के प्रतिनिधी मण्डल व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ हुई विफल वार्ता के बाद किसानों का आक्रोश और तेज हो गया है। ऐसे में अब संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल शनिवार को घङसाना में किसान प्रशासन को ठप करेगा व आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए किसान तैयार है। गौरतलब है कि आईजीएनपी नहर के प्रथम चरण में किसानों के द्वारा रबी फसल के पकाव के लिए चार में से दो समूह में सिंचाई पानी चलाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिला तो आईजीएनपी के प्रथम चरण का किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। कल घङसाना में किसानों के द्वारा प्रशासन को ठप करने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों के पहुंचने को लेकर नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर दर्जनों बसों व निजी वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।

वही सिंचाई पानी की मांग को लेकर घड़साना में चल रहे किसान आंदोलन के लिए शुक्रवार को खाजूवाला के सीमावर्ती गांवों का दौरा कर शनिवार को आंदोलन में पहुंचने के लिये किसान आंदोलन के अगुवाओ ने चक 10 बीडी, 14 बीडी, 20 बीडी, 24 बीडी, 2 कालुवाला, 17 केवाईडी, 12 केवाईडी, 8 केवाईडी, 6 बीडी आदि चको का दौरा कर अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने की अपील की। शनिवार को घड़साना प्रशासन ठप्प को लेकर किसान नेता राजू जाट सयुंक्त किसान मोर्चे के निर्देशानुसार शुक्रवार को किसान सभाओ को संबोधित कर गाँवो में किसानों को पीले चावल देकर किसानों से शनिवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में घड़साना पहुंचने की अपील की।
किसान नेता राजू जाट एवं किसान जागृति मंच के संयोजक हरी बेनीवाल 10 बीडी से बनवारी भादू, साहब सिंह 14 बीडी सुशील भादू, राजू धतरवाल 20 बीडी हरिराम जाखड़, बीरबल दुसाद, 24 बीडी अवतार सिंह, गुरबचन सिंह, 2 कालूवाला अमरसिंह, सुभाष पुनियाँ, अनुज सहारण, संदीप सहारण
17 केवाईडी संदीप चौधरी, 32 हैड कृष्ण कासनियां, जोतराम धतरवाल, खेमराम माकड़, 6 बीडी राजेन्द्र खीचड़, सन्दीप फगोड़िया, महेंद्र कासनियां, भूप जाखड़, रामकुमार पारीक आदि उपस्थित रहे।