खाजूवाला, प्रशासन गांव के संग अभियान का खाजूवाला के 14 बीडी ग्राम पंचायत से शुभारंभ शनिवार को किया गया। जिसमें पटवारी तहसीलदार गिरदावर को छोड़कर अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक गोविंद राम, जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान शिविर में पहुंचे। जहां पर विधायक ने कृषि विभाग से किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति वितरण की।
राज्य सरकार के द्वारा शनिवार 2 अक्टूबर से प्रदेश भर में शुरू किए प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शनिवार को खाजूवाला उपखण्ड में पहला शिविर ग्राम पंचायत 14 बीडी में आयोजित किया गया। जिसमें सिंचाई विभाग के द्वारा नहर पर कार्य करने के लिए दो एनओसी जारी की गई। वहीं रोडवेज में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा हेतु 28 पास जारी किए गए। कृषि विभाग के द्वारा 5 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किये गये। वहीं किसानों के खेतों में डिग्गी निर्माण के लिए 5 किसानों को प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। पंचायती राज विभाग के द्वारा नवीन जॉब, चिकित्सा विभाग के द्वारा लोगों को परामर्श दिया गया। इस मौके पर विधायक गोविंद राम मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा गांधी जी की जयंती पर प्रदेश भर में प्रशासन गांव के संग अभियान शुरू किया है। इससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही राजस्व विभाग के द्वारा कार्य बहिष्कार की घोषणा के बाद प्रभावित हुए कार्य को लेकर विधायक मेघवाल ने कहा राज्य सरकार के द्वारा जल्द समाधान निकाला जाएगा। इसके साथ ही 2 अक्टूबर को जहां जहां पर शिविर आयोजित हुए उन जगहों पर एक बार दोबारा से शिविर लगाए जाएंगे ताकि लोगों के कार्य पूर्ण रूप से हो सके।
शिविर में किसानों को दी गई डिग्गी निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति
