खाजूवाला, खाजूवाला के केन्द्रीय विद्यालय में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शनिवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत प्लॉग रन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों अभिभावकों एवं सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य एम.आर गुजर ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के कैंप स्थित केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें गांधी जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एवं प्लॉग रन का आयोजन किया गया। प्राचार्य एम.आर गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी ने रनिंग के साथ-साथ बीएसएफ कैंपस में श्रमदान किया। सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ पूरी निष्ठा के साथ स्वच्छता अभियान में जुटे। प्राचार्य ने सभी को गांधी जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ स्वच्छता एवं प्लॉग रन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में का संचालन गेम्स टीचर लता चौधरी द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय की ओर से सभी अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
केंद्रीय विद्यालय में प्लॉग रन का हुआ आयोजन
