फाउंडेशन ने चिकित्सालय में भेंट की घड़ियां

खाजूवाला, खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साहस फाउंडेशन द्वारा घड़ियां भेंट की गई।

अध्यक्ष हनीफ नागौरी ने बताया कि खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 11 घड़ियां भेंट की गई है। जिन्हें पुरे चिकित्सालय में अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि साहस फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार सम्मान देकर मरीजों की मदद की जाती है। फाउंडेशन द्वारा पूर्व में डस्टबिन भेंट किए गए थे, वही बेड की चादर सहित कई सामान पूर्व में भेंट किया गया है। इस मौके पर डॉ पुनाराम रोझ, जगसीर सिंह रामगढ़िया, हिमांशु बजाज, बबलू बजाज, दलीप पुनिया सहित के लोग उपस्थित रहे।