rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

लक्ष्मी देवी को मिला दो लाख रुपये का बीमा क्लेम, सीएसपी को किया सम्मानित

महाजन, भारत सरकार की बीमा व अन्य योजनाओं का लाभ बैंक के हर ग्राहक को मिलना चाहिए। इसके लिए हम सबको मिलकर ग्राहकों को जागरूक करने के साथ ही उनका बीमा करवाना होगा। ये बात बुधवार को एसबीआइ के प्रशासनिक कार्यालय बीकानेर से सहायक महाप्रबंधक राजेन्द्र कुमार गुप्ता (वित्तीय समावेशन) ने लूणकरनसर में कही।

गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार बैंक ग्राहकों को महज 12 रुपये सालाना में दो लाख तक का दुर्घटना बीमा देती है। साथ ही 330 रुपये सालाना में भी उपभोक्ता का बीमा होता है। उन्होंने ग्राहक सेवा केन्द्र पर आने वाले सभी ग्राहकों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करने व अधिक से अधिक बीमा करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना के बारे में भी ग्राहकों को अवगत करवाकर अधिक से अधिक लाभ देना चाहिए। कार्यक्रम में उपप्रबंधक राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि एसबीआइ बैंक सेवाओं के साथ सामाजिक सरोकार भी निभाती है। इस दौरान सूरतगढ़ आरबीओ के मुख्य प्रबंधक कृष्ण कुमार व सहायक प्रबंधक सौरभ सोनी ने बैंक की लाभकारी योजनाओं से आमजन को अवगत करवाने व ग्राहक सेवा केन्द्र पर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमाधारक का निधन हो जाने के कारण उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी को दो लाख रुपये का बीमा क्लेम का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में सितम्बर माह में बैंक की तरफ से चलाई गई योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएसपी को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि लेनदेन के साथ बीमा योजनाओं व एफडीआर, आरडी योजना, खाता खोलने जैसे कार्य भी ज्यादा से ज्यादा किये जाने चाहिए। पीटूपी कम्पनी के जिला कॉर्डिनेटर केदार शर्मा ने बैंक के साथ सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में एसबीआइ के राजेन्द्र उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, पंचायत समिति महिपाल सिंह राठौड़, राहलु पारीक, उपसरपंच सीताराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।