34 केवाईडी में डाक घर का हुआ उद्घाटन

खाजूवाला, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की ग्राम पंचायत 34 केवाईडी में सोमवार को नवश्रजीत डाक घर का उद्घाटन किया गया। डाकघर का उद्घाटन भाजपा युवा नेता रविशेखर मेघवाल, डाक अधिकारी बीकानेर सीताराम खत्री व सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने किया।
सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसी ग्राम पंचायत 34 केवाईडी में पिछले लंबे समय से डाकघर खोलने की मांग चल रही थी। जिसके बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया गया। केंद्रीय मंत्री मेघवाल के प्रयासों से 34 केवाईडी में डाकघर खोला गया है। जिसका उद्घाटन सोमवार को किया गया। डाकघर की सेवा ग्राम पंचायत 34 केवाईडी, 31 केवाईडी, सिसाडा, 40 केवाईडी, अलादीन, 3 बीजीएम, 4 बीजीएम भागू आदि गांवों व चकों को फायदा होगा। पोस्ट ऑफिस अब बैंक की तरह काम करता है। जिसका व इनकी जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा फायदा ग्रामीणों को होगा।
उद्घाटन के अवसर पर रविशेखर मेघवाल, सीताराम खत्री डाक अधीक्षक बीकानेर, नरेंद्रसिह धवल डाक निरीक्षक, थानसिह भाटी, जगविंद्रसिह, जगमेलसिह, पतराम गोदारा, नरेंद्रसिह, रामगोपाल बिश्नोई, महेंद्र भादु, रजीराम बेनीवाल, राकेश कस्वां, सुमेर सिंह, राजाराम नाई, रामकुमार ओड, कानाराम नायक, याक़ूबशाह, ओम जी, देवीलाल बिश्नोई व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।