बीकानेर एसपी चंद्रा का हुआ तबादला, अब यादव होंगे बीकानेर के एसपी

बीकानेर, बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा का तबादला हो गया है। चंद्रा की जगह अब बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव होंगे। प्रीति चंद्रा को जयपुर लगाया गया वही अब बीकानेर जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव होंगे।
उन्हें एटीएस पुलिस अधीक्षक जयपुर से लगाया गया है। बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा को सिविल राइट्स जयपुर एसपी लगाया है। वही श्रीगंगानगर से राजन दुष्यन्त को पाली और बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा को श्रीगंगानगर लगाया गया है।