खाजूवाला, खाजूवाला में भारत पैट्रोलियम को. लिमिटेड के पेट्रोल पंप बालाजी सर्विसेज पर बुधवार को डोर टू डोर डीजल सप्लाई का उद्घाटन किया गया। साथ ही यहां किसान मेले का आयोजन भी किया गया।
पेट्रोल पंप संचालक हिमांशु बजाज व मुकेश सोमाणी ने बताया कि स्थानीय विधायक गोविंदराम व विक्रय अधिकारी गौरव द्विवेदी द्वारा डोर टू डोर डीजल सप्लाई का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया तथा किसान मेला लगाकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष खलील खां, 7 पीएचएम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, माधोडिग्गी सरपंच प्रतिनिधि शौकत अली, खाजूवाला सरपंच अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
बालाजी सर्विसेज पर किसान मेले का आयोजन
