rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला कस्बे में एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी की ब्रांच व लॉकर का ताला तोड़कर लाखों रुपए पार कर लेने के आरोप में पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड के क्रेडिट मैंनेजर आशीष कुमार खाती ने मामला दर्ज करते हुए बताया कि परिवादी शनिवार को कम्पनी के कर्मचारियों के साथ चक-ढ़ाणियों में ग्राहकों से मिलने गया था। शुक्रवार का 6 लाख 11 हजार 460 रुपए लॉकर में रखे हुए थे। लगभग साढ़े 4 बजे फिल्ड से लौटने पर पता चला कि खाना बनाने आने वाले नेपाली ने ब्रांच के लॉकर के ताले तोड़ 5 लाख 50 हजार रुपए चुरा लिये है और फरार हो गया है। जिसपर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने पूर्ण बहादूर पुत्र चन्द्र बहादूर जाति मसाई उम्र 29 वर्ष निवासी बीरींगकोट थाना बढ़ाढ़ा जिला प्युठान नेपाल हाल किरायेदार मकान सुभाष चमडिय़ा चमडिय़ा कॉलोनी खाजूवाला के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। जिसपर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी। आरोपी को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उपनिरीक्षक संतराम, हैड कॉस्टेबल भोलूराम, कॉस्टेबल ओमप्रकाश, कॉस्टेबल रामपाल व चालक मदनलाल रहे। टीम ने आरोपी की तलाश कस्बा खाजूवाला, माधोडिग्गी, शहर बीकानेर व दिल्ली तक की। जिसपर टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तार किया गया है।