











खाजूवाला, खाजूवाला के पावली में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर ने राजिविका द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम 33 उम्मीदवारों के मुल्यांकन के साथ सोमवार को समापन किया गया। जिसमें एल.सी. वर्मा निदेशक आरसेटी एसबीआई बीकानेर, राधे श्याम बीपीएम राजिविका, सन्ना मिर्जा फैकल्टी आरसेटी, लालचन्द, परमेश्वर पशु चिकित्सक व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर वर्मा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को यह प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की ओर बढऩे हेतु प्रेरित किया। राधे श्याम बीपीएम राजिविका ने सभी महिलाओं को साहस के साथ आगे बढऩे हेतु आह्वान किया। सन्ना मिर्जा आरसेटी ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 
 