











खाजूवाला, 65 वीं जिला स्तरीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों भाग ले रहें हैं। प्रतियोगिता में कुल 91 टीमों ने भाग लिया है। वहीं प्रतियोगिता का फाईनल मैच शुक्रवार को हुआ। अध्यापक स्व.विजय कुमार सार्दुल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त रैफरीगणों को ट्रैक सूट भेंट किए गए, साहस फाऊण्डेंशन की ओर से खिलाडिय़ों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिग्नेश विजय सार्दूल ने खिलाडिय़ों के लिए कभी हार नहीं मानने के लिए मोटीवेशन कविता कही। जिसपर सभी ने खुब तालियां बजाकर बच्चे को प्रोत्साहित किया।
शारीरिक शिक्षक लालूराम बिस्सू ने बताया कि 65 वीं जिला स्तरीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रभारी शारीरिक शिक्षक द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल नाथवाना और एन.एम.एस. स्कूल बीकानेर की टीमों के बीच मैच हुआ। जिसमें एन.एम.एस. स्कूल बीकानेर की टीम विजेता रही और राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल नाथवाना की टीम उपविजेता रही। इस आयोजन में समस्त भाग लेने वाले शारारीक शिक्षकों, प्रधान महोदय, सरपंचगणों, पत्रकार महोदयों, सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों ग्रामीण जनों, भामाशाहों का बहुत ही सहयोग रहा। जिससे आने वाली सभी टीमों के सैकड़ों खिलाडिय़ों के रहने और खाने पीने की अच्छी व्यवस्था रही। इस वजह से इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल का स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया इसी के साथ ही उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई के पिता रिछपाल बिश्नोई, दी सेन्ट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक बीकानेर चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, सरपंच अशोक कुमार, पं.समिति सदस्य दलीप जलन्धरा, जीयाराम पूनिया, रविन्द्र कस्वां, करण पूनियां, रणवीर भाम्भू, पवन भादू, मूलाराम कूकणा, शिशपाल राजपुरोहित, हनीफ नागौरी, रामस्वरूप ढ़ाका, बाबु भाई कठातला, रामचन्द्र गोदारा, राजेन्द्र बामणियां, सुमित्रा सार्दूल, मंजू पंवार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 
 