rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, एक दीया शहीद के नाम कार्यक्रम के तहत सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला द्वारा दीपावली के उपलक्षय पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई स्मारक स्थल पर मनाया गया। समिति के पुरूषोतम सारस्वत ने कहा कि राष्ट्र रक्षा में अपने जीवन का बलिदान कर अमर ज्योत जिन वीर सैनिको ने जगाई। उनका ऋण हम कभी नही ऊतार सकते। हमें ऐसे वीर सैनिकों की याद में उनके सम्मान में दीपक जलाकर याद करना चाहिए। इससे राष्ट्र के प्रति श्रद्धा तो बढ़ती ही है साथ ही युवाओं में देश के लिए सदैव अग्रणी भूमिका में कार्य करने का भाव भी पैदा होता है।
दीपावली के अवसर पर शहीद स्मारक की साफ सफाई कर 251 दीपक जलाकर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई अमर रहे के नारो के साथ उपस्थित सभी ने शहीद की प्रतिमा को सैल्यूट किया। इस अवसर पर बृजलाल चाहर, कुन्दनमल गुरावा, शहीद ओमप्रकाश की पुत्री सरोज बिश्नोई, पुत्र शिव प्रकाश, गुरमीत सिह, वैध हरिकृष्ण अग्रवाल, डॉ.सुमन गुरावा, डॉ.सबरीन काठमांडू नेपाल, भव्या सारस्वत, लता पालीवाल, पवन सारस्वत, अभिनंदन, प्रदीप भाम्भू, प्रमोद तरड, यस सारस्वत, महेंद्र मीणा, तनिश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। साथ ही स्मारक में पार्क निर्माण का निर्णय भी लिया गया।