खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 कालुवाला में नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 9 की गत सत्र की 8 बालिकाएं एवं वर्तमान सत्र 2021-22 कि 18 बालिकाओं को साईकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खाजूवाला उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल एवं तहसीलदार गिरधारी सिंह खाजूवाला उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य रविकांत शर्मा ने बताया कि सरकार की नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं को साइकिल प्रदान की जाती है। जिससे ढाणियों व दूर दराज से आने वाली बालिकाओं को सुविधा मिल सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार विद्यालय के शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल वितरण
