खाजूवाला, श्री गौपाल कृष्ण गौशाला समिति गौशाला एक पीएचएम ग्राम पंचायत 5 केवाईडी में गौ कथा व नरसी कथा के दौरान कलश यात्रा शिव मन्दिर 5 केवाईडी से शुभारंभ हुई। कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक भीखाराम शर्मा के द्वारा सात दिवसीय गौ-कथा तथा नरसी कथा का मधुर वाचन किया जाएगा।
गौशाला कमेटी के अध्यक्ष रमेश बंसल, उपाध्यक्ष चैनाराम गोदारा, सचिव मुकेश भादू, उपसचिव देवीलाल ढुंढाड़ा, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार महला व गौशाला कमेटी कार्यकर्ता प्रविन्द्र बराड़, बलराम शर्मा, दिनेश गोदारा, रामदलीप पुनियां, कृष्ण गोदारा, कालूराम वार्ड पंच, समनदीप, अमित गोयल, विनोद माल, व समस्त गौभक्तों द्वारा कथा का आयोजन रखवाया गया। पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तेतरवाल ने बताया कि इस बार ग्यारह सो महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। लक्ष्मण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कथा का प्रचार प्रसार हर गाँव, ढाणीं व चको में किया गया।
कथा सुनने के लिए गावों ढाणियों व चको में वाहन (बस) की सुविधा गौशाला कमेटी के द्वारा की है। कथावाचक भीखाराम शर्मा ने शनिवार को कलश पूजन व उसकी विधी विधान का महत्व बताया। मुख्य यजमान कृष्ण कुमार खीचड़ व उनकी पत्नी द्वारा मुख्य कलश का विधी विधान से पुजा अर्चना कर गौशाला में स्थापना की गई।