मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन, वोट जुड़वाने का किया आह्वान

खाजूवाला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 8 केवाईडी के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली के माध्यम से आम लोगों में जागरूकता का संदेश दिया तथा अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का आह्वान किया।

विद्यार्थी बूथ बूथ पर यूथ, उम्र 18 खुशी अपार, नाम जुड़ेगा पहली बार, वोट जुड़वाओ, लोकतंत्र को मजबूत बनाओ जैसे स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। निर्वाचन विभाग द्वारा मतदातासुचियों के अद्यतन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के वोट मतदातासूची में जोड़े जाने हैं। साथ ही स्थानांतरित, मृत वोटर्स के नाम हटाये जाने हैं। इस हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच ,वार्ड पंच सहित सभी लोगों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वोट जुड़वाने हेतु वोटर हेल्प लाइन एप्प के माध्यम से मतदाता स्वयं ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकता है।

इसके अलावा बीएलओ के पास आवश्यक दस्तावेज ले जाकर आवेदन कर सकता है। 21 नवम्बर 2021 को विशेष अभियान है इसमें सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने बूथ पर रहकर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से वोट जोड़ने का कार्य करेंगे।

ग्रामपंचायत की सरपंच श्रीमती ज्योति मेघवाल, पी ई ई ओ ओम प्रकाश गोयल ,बी एल ओ सुपरवाइजर ओम प्रकाश शर्मा , सरपंच प्रतिनिधि किसन मेघवाल,.बी एल ओ प्रकाश चन्द्र बारूपाल, सागर सहगल और सुनील कुमार ने 21 नवम्बर के दिन सभी पात्र व्यक्तियों से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया।