











खाजूवाला, खाजूवाला मण्डी के मुख्य बाजार में काफी दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। जिसको लेकर आमजन खासा परेशान है। वहीं वाहन चालकों को भी बाजार में से वाहन निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राजीव सर्किल से लेकर हॉस्पिटल चौराहे तक लोग वाहनों को बीच सड़क पर ही खड़ा कर देते है। जिसके कारण बाजार ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है। जिसपर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल व तहसीलदार गिरधारी सिंह मौके पर पहुंचे तथा पुलिस की मौजूदगी में वाहन चालकों तथा दुकानदारों को चेताया।

अधिकारियों ने बाजार की मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार देर सांय को बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था का जाएजा लेने पहुंचे। सड़क के ऊपर ही खड़े वाहनों को देखकर तुरंत पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। खाजूवाला की सब्जी मंडी, सोसाइटी के आगे लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए सड़कों पर खड़े वाहनों के पुलिस द्वारा चालान किए गए। साथ ही दुकानदारों से अपील की गई कि दुकानों से बाहर सामान ना रखें जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। एसडीएम प्रभजोत सिंह ने एक बार दुकानदारों को हिदायत देते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर दुकान के बाहर सामान रखा गया तो दुकान मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था का जाएजा लिया। ज्यादातर दुकानदार दुकान से बाहर सामान रख लेते हैं वही साधन भी बीच सड़क पर रोके जा रहे हैं। एक बार तो हिदायत के तौर पर 5 गाडिय़ों के चालान काटे गए हैं। दुकानदारों को सामान अंदर रखने की हिदायत दी गई है। नियमों की पालना नहीं की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 
 