rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती वैक्सीनेशन को लेकर बनी हुई है। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी में पहुंचकर लोगों वैक्सीन लगा रहे है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सामने दूसरी डोज लगाने के लिए कड़ी मकसद भी करनी पड़ रही है। क्योंकि काफी संख्या में लोग दूसरी डोज लगाने नहीं पहुंचे रहें।

चिकित्सा प्रभारी डॉ.अमरचंद बुनकर ने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर लोगों को फोन के माध्यम से सूचित कर दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर पहुंचकर डोज लगा रहे है। ऐसे में सोमवार को खाजूवाला सीएचसी के अंतर्गत 732 लोगों के प्रथम व दूसरी डोज लगाई गई।