खाजूवाला, अनुपगढ़ शाखा से निकले वाली केजेडी नहर का निर्माण चल रहा है। राज्य सरकार द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपए की लागत से नहर का निर्माण कार्य सिंचाई विभाग की देख-रेख में किया जा रहा है। जिसमें सोमवार को किसानों ने घटिया सामग्री का उपयोग कर नहर निर्माण का आरोप लगाया। जिसपर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा किसानों को संतुष्ट कर ठेकेदार को पाबन्द किया वहीं निर्माण कार्य सही करवाया गया।
किसान संतोष भुआल, सीताराम शर्मा, राधाकृष्ण, मुखराम खाती, भंवर सिंह राजपूत, संजय व रामदयाल ने बताया कि केजेडी नहर की 28 केजेडी के पास इन दिनों नहर निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रह है। ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके नहर का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन नहर निर्माण में घटिया मसाले का उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण यह नहर एक-दो पानी ही झेल पाएगी। लम्बे समय तक इस नहर का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। जिसपर अधिकारियों से वार्ता कर मांग की गई है कि नहर निर्माण में बढिय़ा सामग्री व बढिय़ा मसाले का उपयोग किया जाए ताकि नहर लम्बे समय तक चल सके।
किसानों द्वारा प्रदर्शन करने पर यहां सिंचाई विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। जिन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जाँच के लिए सैम्पल लिये है। वहीं ठेकेदार को पाबन्द किया है।
नहर का 21 करोड रुपए की लागत से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। किसानों द्वारा नहर के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी। जिसपर सोमवार को मैंने अधिशासी अभियंता नीतीश नागर व कनिष्ठ अभियंता आनंद के साथ मौका निरीक्षण किया। यहां किसानों द्वारा नहर के निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर शिकायत की गई। जिसपर किसानों को नहर निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता से करवाने का आश्वासन दिया। निर्माण कार्य की जाँच करने के आदेश दिए है।

