खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराणा ने भारतीय सीमाओं की हिफाजत के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी नशाखोरी, अवांछनीय गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ गहन अभियान चला रखा है। खराब मौसम एवं घने कोहरे की वजह से वाहिनी ने सीमावर्ती क्षेत्र में गस्त, पेट्रोलिंग आदि बढ़ा दी है।

मंगलवार को ग्राम रक्षक के जरिए सूचना मिली कि 22 एमडी सीमावर्ती गांव के पास राजस्थान पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर घूम रहा है, जिसकी गतिविधिया संदिग्ध लग रही थी आधार कार्ड के अनुसार उक्त व्यक्ति की पहचान से पुत्र श्री माल सिंह, वार्ड नंबर 14, जोडकिया 36 मोड़, हनुमानगढ़ का पाया गया। उक्त व्यक्ति ने राज. पुलिस की टोपी पर बीएसएफ का बेज लगा रखा था। कंधे पर राजस्थान ग्रह रक्षक दल का बेज लगा था। इसकी पास एक मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। इंस्पेक्टर इंटेलिजेंस ताराचंद यादव द्वारा इसकी सूचना, सीआईडी, पुलिस थाना घड़साना को दी। पुलिस घड़साना उक्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम जांच में जुट गयी है।

