खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में बुधवार को सुबह से ही मौसम सुहाना बना रहा। वहीं रूक-रूक कर पूरे दिन बुन्दा बान्दी होती रही। वहीं दोपहर में अच्छी बारिश भी हुई। इस बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे है।
किसानों का कहना है कि मावठ में हुई यह बारिश किसानों की सरसों की फसल के लिए लाभदायक शाबित होगी। वहीं इस बारिश से फसल को मिलने वाली नमी तथा पानी की पूर्ति आसानी से हो जाएगी। वहीं चक 8 केवाईडी में भी बदले मौसम का मिजाज ने किसानों के चेहरों पर एकाएक खुशी ला दी। उधर मावठ की बरसात से सर्दी भी बढ़ गई है। किसानों को मावठ की बरसात से खेतों में खड़ी फसल सरसो गेंहू चना आदि को फायदेमंद साबित होगी। मंगलवार रात से ही क्षेत्र में हो रही बरसात बुधवार शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।