खाजूवाला, शहीद ओमप्रकाश विश्नोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाजूवाला में एन एम ओ पी एस कर बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर चल रहे संघर्ष की रणनीति तय की गई।
इस बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक संयोजक नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी विभागों के कर्मचारियों को इस आंदोलन से जोड़ने तथा जागरूक करने के लिए अभियान को तेज करने का निर्णय लिया गया।
इसी बैठक में खाजूवाला में ओमप्रकाश बिश्नोई के स्मारक स्थल पर प्रकाश व्यवस्था करने हेतु प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
बैठक में हरदेव सिंह चंदी, दलीप चौपड़ा, आनंद सिंह बिठू, अनुसुइया, हीरा बिश्नोई, बंशीधर लमोरिया, नरेंद्र भार्गव, लालूराम बिस्सू, राजूराम सोलंकी, नानूराम सैनी ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किये।

