खाजूवाला, चक 6 केजेड़ी खाजूवाला में गुरूवार को हजरत पीर बन्दा शेख चिश्ती सालाना उर्स मनाया गया। दरगाह कमेटी के नत्थू खान शेख ने बताया कि 13वां सालाना उर्स के मौके पर जायरीन बड़ी सँख्या में पहुंचे। उन्होंने दरगाह पर चादर पेश कर मत्था टेका।

दरगाह पर सवा 10 बजे कुरान खानी के बाद चादर पेश की अदायगी की गई। सुबह से शाम तक जायरीनों के आने सिलसिला जारी रहा। इससे पहले दरगाह को सजाया गया और इत्र से महकाया गया। मजार पर दुआ व कव्वाली पेश की गई।

वहीं चक-ढाणियों से पहुंचे जायरीनों ने चादर चढ़ाते हुए अमन-चैन की दुआएं मांगी। इस दौरान ईमाम हाफिज शौकत अली अशरफी, एडवोकेट रफीक शाह, डॉ. नीटू पठान, हनीफ़ नागौरी, पदमाराम चौहान, याकूब नागौरी, मम्मी खा सहू, इनायत सहू अमीन खा सहू आदि उपस्थित रहे।