खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की पूगल ब्रांच नहर से निकलने वाली KLD नहर में पेड़ गिरने डाफ लगने के कारण RD110 के पास करीब 20 फीट का कटाव आ गया। कटाव आने से करीब 6 घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद खाजूवाला सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता नीतीश कुमार नागर टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए।

किसानों ने बताया कि देर रात को क्षेत्र में मौसम खराब हुआ। मौसम खराब होने की वजह से पेड़ टूटकर नहर में गिर गये। जिसकी वजह से डाफ लग गई और नहर में कटाव आ गया। नहर में कटाव आने से दर्जनों किसानों की सिंचाई के पानी की बारियां भी पिट गई है। ऐसे में KLD नहर की आरडी 110 के पास कटवाया आया।