खाजूवाला, खाजूवाला में 2022 में पहली बार कोरोना का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है। जिसमे एक साथ 7 पॉजिटिव पाए गए है। 34 केवाईडी, सामरदा, 28 केवाईडी, खाजूवाला वार्ड न.17 में दो, वार्ड न.13 में एक, वार्ड न.19 में एक पॉजिटिव पाए गए है।सावधान रहें, सतर्क रहें, स्वस्थ रहें, मास्क का इस्तेमाल करें, खुद भी बचे, और लोगों को भी जागरूक करें।