गांव के बीच संचालित हो रही मीट की दुकान को बंद करवाने को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड की ग्राम पंचायत 17 केवाईडी में संचालित हो रही मीट की दुकान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। 17 केवाईडी ग्राम पंचायत में संचालित हो रही मीट की दुकान को बंद करवाने की मांग की।

ग्रामीण रामकुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, आत्माराम ने बताया कि ग्राम पंचायत 17 केवाईडी के गांव के बीच मीट की दुकान संचालित हो रही है। जिसकी वजह से आसपास के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानदार को ग्रामीणों के द्वारा मना करने पर धमकियां भी दी जाती है। ऐसे में ग्रामीणों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मीट की दुकान को गांव के बीच से हटाने की मांग की।