rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जल्द शुरू हो रहा है ऑपरेशन सर्द हवा, सभी तैयारियां पूरी

खाजूवाला, भारत-पाक अन्र्तराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार बीकानेर रेंज के उपमहानिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ सीमा चौकियों के दौरे पर पहुंचे। डीआईजी राठौड़ ने गुरुवार को 114 वीं वाहिनी की सीमा चौकियों का निरीक्षण किया तथा जवानों के साथ पेट्रोलिंग करते हुए जवानों का हौंसला अफ्जाही किया तथा जाएजा भी लिया। गुरुवार प्रात: डीआईजी राठौड़ व कमाण्डेंट हेमंत यादव ने अधिकारियों के साथ 20 किलोमीटर तारबन्दी के पास साईकिल से पेट्रोलिंग की। इस बीच ड्यूटी दे रहे जवानों से मुलाकात की तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

https://youtube.com/watch?v=QJ4zQValwQU&feature=share
देखे वीडियो खबर

कमाण्डेंट हेमंत यादव ने बताया कि बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा जल्द शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर बीएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने सभी प्रकार की तैयारियां कर ली है। बीकानेर रेंज उप महानिरीक्षक बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ भी पिछले तीन दिनों से सीमा चौकी का निरीक्षण कर रहे है और जवानों का हौंसला अफ्जाही किया। गुरुवार को प्रात: डीआईजी राठौड़ व कमाण्डेंट हेमंत यादव ने अधिकारियों के साथ 20 किलोमीटर साईकिल से पेट्रोलिंग की। इस बीच जवानों से मुलाकात करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। डीआईजी राठौड़ ने जवानों का हौंसला अफजाही करते हुए उन्हे प्रोत्साहित भी किया। डीआईजी राठौड़ इस समय सीमा चौकियों के प्रवास पर है। वहीं बीएसएफ का ऑपरेशन सर्द हवा को लेकर भी तैयारियों को देखा।

जनप्रतिनिधियों के साथ की मुलाकात
डीआईजी राठौड़ ने गुरुवार को सीमा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मौके पर 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू, 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा, 2 कालूवाला सरपंच प्रतिनिधि कालूराम भाटी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। डीआईजी राठौड़ ने सभी से मुलाकात कर उन्हे बीएसएफ के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्हे क्षेत्र में अवांच्छिनीय गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही। डीआईजी राठौड़ ने कहा कि सरपंच गाँव की सरकार का मुखिया होता है। सरपंचों को क्षेत्र में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी होती है। अगर क्षेत्र में कुछ ऐसी गतिविधि हो रही है जो अवांच्छिनीय है उसे तुरन्त प्रभाव से सीमा चौकी पर कम्पनी कमाण्डर या कमाण्डेंट तक पहुंचाएं ताकि आवश्यक व उचित कार्यवाही की जा सके। इसी के साथ ही द्वितीय पंक्ति में रहते हुए देश की सेवा की जा सके।

सीमा चौकी पर महिला कॉस्टेबल के साथ पेट्रोलिंग
114 वीं वाहिनी बीएसएफ की सीमा चौकी पर गुरुवार को डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ व कमाण्डेंट हेमंत यादव ने महिला कॉस्टेबल व जवानों के साथ पेट्रोलिंग की। जिसमें डीआईजी राठौड़ ने महिला जवानों से बातचीत करते हुए उनकी ड्यूटी के बारे में पूछा तथा परेशानी के बारे में पूछा। डीआईजी राठौड़ ने बताया कि सर्दियों में कोहरा होने के कारण साफ नहीं दिखाई देता है जिसपर रात्रि को अतिरिक्त जवानों के साथ पेट्रोलिंग करते है। वहीं गाडिय़ों से भी अधिकारी पेट्रोलिंग करते है। वहीं महिला जवानों सहित कुल 10 कार्मिकों को डीआईजी राठौड़ ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

डीआईजी राठौड़ के साथ बातचीत
डीआईजी ने कहा कि बल के उच्च अधिकारी ऐसे मौके पर सीमा चौकियों का विजिट करते है और डीआईजी होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि मैं उनके साथ समय बिताऊ और उनकी समस्याओं का समाधान करूं। साथ-साथ में जवान कितने मुस्तैद है इसका परीक्षण भी किया जा सके और जवानों का हौंसला अफजाही किया जके। ऐसे कोहरे वाले मौसम में जवानों पर ज्यादा प्रेसर होता है और जवानों का ड्यूटी टाईम बढ़ जाता है तब सीनियर अधिकारी मिलकर प्लेनिंग करते है कि किस तरह से हम क्षेत्र में काम कर सकते है। तब हम गाडिय़ों की पेट्रोलिंग बढ़ाते है ऊँटों पर पेट्रोलिंग करते है। ताकि हमारी सीमाएं सुरक्षित रहे।