











लूणकरणसर, उच्छंगदेसर गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में बच्चों के मिड डे मिल के लिए गेहूं और चावल चोरी हो गये. प्रिंसिपल ने बताया की यहां पर 21 जनवरी तक सारा सामान एक कमरे में रखा हुआ था। लेकिन इसके बाद से सामान नहीं मिला। जिस कमरे में मिड-डे मिल का सामान रखा था, वहां से गेहूं की 3 बोरी और चावल की 4 बोरी गायब है। 150 किलो गेहूं और 200 किलो चावल 21 जनवरी के बाद से चोरी हुआ है। स्कूल प्रिंसिपल शोभा सुथार ने इसको लेकर मामला थाने में दर्ज कराया है, जिसकी जांच जारी है।

 
 