rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र के अधिन आने वाले चक 6 एसजेएम में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। यहां वन-विभाग व सरकारी भूमि है जिसमें भारी तादाद में जिप्सम खनिज है। इन जिप्सम माफियाओं की नजर एक बार फिर से इस सरकारी जिप्सम पर है। जिसके चलते रविवार को 6 एसजेएम में कुछ लोगों ने अवैध रूप से जिप्सम निकालने का प्रयास किया। जिसपर छतरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची तो जिप्सम माफिया यहां से भाग खड़े हुए।
ग्रामीण शिवनारायण बिश्नोई ने बताया कि चक 6 एसजेएम व आस-पास के क्षेत्र में जिप्सम माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो रहे है। रविवार को यहां अवैध रूप से जिप्सम निकालने का प्रयास इन जिप्सम माफियाओं ने किया। जिसपर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसपर यहां से जिप्सम माफिया फरार हो गए। जबकि यहां से कुछ लोगों ने एक ट्रक जिप्सम अवैध रूप से पार कर लिया।