











R.खबर, जोधपुर के रहने वाले 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम जमा दिया है। जिसकी शुरुआत अंडर 19 वर्ल्डकप में उन्होंने युवा भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी और टूर्नामेंट में लीडिंग विकेट टेकर बने थे।
इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 2 करोड़ रुपए में बिश्नोई की पंजाब टीम से IPL में एंट्री कराई थी। 2020 में अपने पहले सीज़न में भी बिश्नोई ने 12 विकेट लिए थे।
इसके बाद IPL 2021 में पंजाब सुपर किंग्स टीम का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से था। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड कर अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया था।
काफी धमाकेदार गेंदबाजी के चलते पहले उन्हें आईपीएल की न्यू फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इसके साथ ही अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और T20 सीरीज के लिए दोनों टीम में सिलेक्ट कर लिया गया है।

