
खाजूवाला, खाजूवाला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को खाजूवाला के 5 वीं बीएसएफ एसआई ओमप्रकाश सैन की पुण्यतिथि पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
खाजूवाला ग्राम पंचायत परिसर में 125 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर स्वर्गीय ओमप्रकाश सैन की 5 वीं पुण्यतिथि पर शोक सभा का आयोजन किया गया। संरपच अशोक फौजी ने बताया कि ओमप्रकाश सैन का जीवन बड़ा ही साधारण रहा। एक साधारण से परिवार में जन्मे ओमप्रकाश सैन कम उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह गए। सीमा सुरक्षा बल 114 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अरुण कुमार ध्यानी ने सैन के माता पिता को प्रणाम किया। उनको धन्यवाद दिया और कहा कि आपने ऐसे राष्ट्र वादी विचारों के धनी बेटे को जन्म दिया।

शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई एवं ओमप्रकाश सैन के परिवार जनों उपस्थित रहे साथ ही प्रधान ममता बिरड़ा, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, बिरड़ा, असिस्टेंट कमांडेन्ट एस सामटे, ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रकान्त देपावत, पूर्व डायरेक्टर प्रह्लाद तिवाड़ी, एडवोकेट जगसीर सिंह बरवाल, पूर्व अध्यापक पूनमचन्द ओझा, बलराज गैरा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहर ङ्क्षसह लेघा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अमित ज्याणी, प्रदीप भाम्भू, एवं गाँव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

