











खाजूवाला, पूगल पुलिस के द्वारा जालवाली गांव में घर के बाहर खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी की वारदात में आरोपी एंबुलेंस वैन का इस्तेमाल करते हैं। जो पुलिस हिरासत में है।
पूगल थानाधिकारी महेश कुमार शीला ने बताया कि 13 फरवरी को गांव जालवाली में नजरु खां के घर के सामने खड़े ट्रक से बैटरी चोरी कर मौके से भागे आरोपियों में से एक आरोपी को रात्रि को ही ग्रामीणों के द्वारा 200 मीटर की दूरी पर जाने पर पकड़ कर बैठा लिया।
जिसके बाद परिवादी नजरु खां के द्वारा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया व अनुसंधान अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल गंगाराम ने जालवाली गांव में बैठाए हुए आरोपी देवीलाल पुत्र बंशीलाल विश्नोई उम्र 23 वर्ष निवासी रासीसर हाल पटेल नगर बीकानेर व दो अन्य आरोपीगण गोविन्द पुत्र विशनाराम नायक 22 वर्ष निवासी अंबेडकर कॉलोनी बीकानेर ओर छैलूसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत उम्र 27 वर्ष निवासी चौखूटी फाटक के पास कोटगेट बीकानेर को अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की वारदात में एंबुलेंस वैन का इस्तेमाल करते हैं।

