मारवाड़ में लहलहा रही अफीम की खेती, 4 हजार से अधिक पौधे बरामद

R खबर, मारवाड़ में अफीम की खपत सबसे अधिक होती है। ग्रामीण क्षेत्र में शादी से लेकर मौत के बाद में होने वाले आयोजन में इसकी खुलकर मनुहार की जाती रही है। वहीं कई लोग इस नशे की गिरफ्त में फंसे हुए हैं।

जोधपुर जिले के हीरादेसर गांव में एक खेत में चार हजार से अधिक अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं। खेत मालिक ने बाड़ में खतरनाक छोड़ रखा था, ताकि कोई खेत में प्रवेश ना कर सके। नारकोटिक्स विभाग और पुलिस टीम ने मंगलवार को खेत में छापा मारकर करीब 4000 से अधिक पौधे बरामद किए हैं। इन पौधों पर डोडे लगे हुए मिले हैं। कुछ डोडो से अफीम निकाल ली गई है। खेत मालिक 90 वर्षीय उमाराम से पूछताछ की जा रही है। लेकिन उन्होंने अनभिज्ञता जता दी है। वही उसके चारों बेटे मौके से गायब हो चुके हैं। कुछ लोगों ने बताया है कि चारों भाई दबंगई से पिछले 10 वर्ष से अफीम की खेती कर रहे हैं। इनके खिलाफ बोलने की कोई हिम्मत नहीं दिखा पाता है, और इसकी आड़ में चारों भाई अफीम की खेती करके पिछले 10 वर्षों से मोटी कमाई कर रहे हैं।