बीकानेर, बीकानेर शहर के एक गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी करवा कर किन्नर समाज ने एक मिसाल पेश की है। किन्नर समाज ने ना सिर्फ दान दहेज दिया बल्कि शादी में शामिल हुए 1000 मेहमानों के लिए प्रतिभोज का भी आयोजन किया। बीकानेर में मिसाल बने दिव्य समाज के इस नेक कार्य की अब हर तरफ चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार कुम्हार समाज के एक गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी का जिम्मा दिव्य समाज के गुरु रजनी बाई अग्रवाल ने लिया था। लेकिन बीते साल उनका देहावसान हो गया। उनके शिष्य मुस्कान भाई ने अपने गुरु की जिम्मेदारी निभाते हुए कुमार समाज की दो बेटियों की शादी का सारा खर्च उठाया। दान दहेज समेत गहने भी दिए और मंगल रस्मों में भी भागीदारी निभाई। कुछ साल पहले इस परिवार के घर सात बेटियों पर एक बेटा हुआ था। तो उनके पूजनीय गुरु रजनी बाई अपने शिष्यों के साथ बधाई लेने आई थी। लेकिन जब उन्हें पता चला कि गरीब परिवार के बच्चों के सिर से पिता का साया उठ चुका है, तो उन्होंने संकल्प लिया था, कि इस परिवार की दो बेटियों की शादी दिव्य समाज करवाएगा।