











खाजूवाला, खाजूवाला के चक 6 केजेडी में एक विवाहिता ने कीटनाशक पी लिया। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला लाया गया जहां से बीकानेर रेफर किया गया लेकिन विवाहिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार खाजूवाला के चक 6 केजेडी निवासी विवाहिता ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के तीन बच्चे है। 22 वर्षीय विवाहिता मनप्रीत कौर द्वारा पारिवारिक बात के चलते जहर पी लिया था। जिसके बाद उसे खाजूवाला सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया। बीकानेर ले जाते वक्त बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई। जिसपर पुलिस ने शव को खाजूवाला सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया है।

