











खाजूवाला, गांव-गांव और ढ़ाणी-ढ़ाणी शुद्ध पेयजल पहुंचाना हमारी और सरकार की प्राथमिकता है। ऐसा कोई घर नहीं बचेगा जहां पानी की टूंटी नहीं चले, हर घर पर में पानी की टूटी पहुंचे, ये कहना है हमारे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का, ये सम्बोधन आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने रविवार देर रात्रि ग्राम पंचायत 40 केवाईडी सम्मान समारोह एवं जागरण के अवसर पर कहे।
उन्होंने कि कहा क्षेत्रवासियों ने मुझे आशीर्वाद देते हुए विधायक चुना और कांग्रेस सरकार ने मुझे कैबिनेट मंत्री बनाकर आपके बीच सेवा करने का मौका दिया है। आने वाले समय में भाजपा के लोग ओर कई नेता आपको लोक लुभावने और झूठे वायदे करेंगे लेकिन आपको असली और नकली की पहचान करनी है।

उन्होंने कहा कि गोविन्दराम आपके लिए वो काम करेगा जो क्षेत्रवासी कहेंगे। क्षेत्र की सड़कों के लिए राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर लाखों-करोड़ों रुपये का बजट लगा रही है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को गांवों में पहुंचने के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं पुरानी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से करवाया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र खाजूवाला में पिछले तीन वर्षों से करवाये गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा किताब प्रिन्ट करके आमजन के सामने रखा जा रहा है जिससे विधान सभा क्षेत्र खाजूवाला की तीनों तहसीलों पूगल, खाजूवाला तथा छतरगढ़ के आमजन को ये पता होना चाहिए कि स्थानीय विधायक और सरकार द्वारा कौन सी योजना के तहत कितना बजट लगाया गया है।
सड़कों का किया शिलान्यास :-
ग्राम पंचायत 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया की ग्राम पंचायत के दौरे के दौरान मंत्री गोविंद राम मेघवाल के द्वारा डाबर रोड का शिलान्यास किया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत 40 केवाईडी में एक सड़क 2 किलोमीटर की ओर दुसरी सड़क 3 किलोमीटर की बनाकर तैयार की जाएगी। जिनका मंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया। वहीं ब्लॉक सड़क का लोकार्पण किया गया। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत में करवाए गये पार्क निर्माण का लोकार्पण मंत्री ने किया।
सम्मान समारोह :-
आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल का राजस्थानी साफा पहना कर ग्राम पंचायत 40 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गोदारा ने स्वागत किया वहीं विभिन्न ग्राम पंचायतों से आये हुए सरपंचों, डायरेक्टरों का भी भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत कार्यक्रम के बाद सम्मान समारोह में भी आये हुए अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थित पर रामेश्वर गोदारा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा भोजन की व्यवस्था करवाई गई।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित :-
ग्राम पंचायत सियासर चौगान सरपंच एवं सरपंच एसोसियेशन अध्यक्ष खलील खां पडि़हार, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, किषन मेघवाल, प्रदीप भाम्भू, कालूराम भाटी, पूर्व सरपंच रणवीर भाम्भू, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, पूर्व डायरेक्टर रामकुमार तेतरवाल, पूर्व सरपंच पदमाराम मेघवाल, राजेन्द्र बेनीवाल, सहीराम मेघवाल, पुखराज गोदारा आदि उपस्थित रहे।

