rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, बीकानेर मण्डी समिति की ओर से वर्ष 1976 प्लान के तहत सिंचित उपनिवेशन क्षेत्र में कॉलोनियां काटी। इसमें आवासीय व वाणिज्यिक भूखण्डों की नीलामी की गई। यहां बड़ी संया में लोगों ने सपने का आशियाना तो बसा लिया लेकिन यह क्षेत्र अभाव से घिरा हुआ है। यहां सड़क, बिजली, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं का अभाव आज भी बना है। इसकी शिकायत कई बार मण्डी विकास समिति कार्यालय में की गई है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

प्लॉट बेच करोड़ों कमाए:-
मण्डी निवासी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि मण्डी विकास समिति की ओर से समय-समय नीलामी प्रक्रिया चलाकर आवासीय व वाणिज्यिक भूखण्ड बेचे गए है जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व मिल चुका है। भूखण्डों की नीलामी की गई थी। तब लोगों को आश्वस्त किया था कि जल्द सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है।

सड़कें व पेयजल लाइन जर्जर:-
मण्डी वासी याकूब खां ने बताया कि यहां वर्ष 1970 में मण्डी समिति की ओर से सड़कों का निर्माण करवाया गया था जो अब जर्जर स्थिति में है। कई वर्षो पूर्व पाइप लाइन डाली गई जो काफी नीचे हो गई है। अब अवशेष भी विभाग को नहीं मिल रहे है। ऐसे में लोगों को निजी पाइप लाइन बिछाकर पानी लाना पड़ रहा है। कहीं लोगों को महंगे दामों में टैंकर से पानी डलवाना पड़ता है।

रोड लाइट व नालियां नहीं:-
मण्डी वासी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि मण्डी विकास समिति की कॉलोनियों में रोड़ लाइट नहीं है जिससे रात्रि को परेशानी होती है। साथ ही सेक्टर नबर 3 व 4 में नालियों की सबसे बड़ी समस्या है। यहां नालियों का निर्माण नहीं हुआ है जिससे घरों का पानी सड़कों पर पड़ा रहता है या फिर खाली भूमि पर छोडऩा पड़ता है। कॉलोनी में बने वाटर वर्क्स के पास हड्डी रोहड़ा में आवारा कुत्ते रहते है। जिनसे लोगों में भय व्याप्त है।

कार्यों लिए जाना पड़ता है बीकानेर:-
मण्डी विकास समिति का कार्य बीकानेर स्थित कार्यालय अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं पदेन सचिव मण्डी विकास समिति बीकानेर से होता है जो खाजूवाला से 113 किलोमीटर दूर है। यहां कोई प्लॉट लेता है या फिर इंतकार दर्ज, निर्माण स्वीकृति, लीज रेंट, विक्रय स्वीकृति कार्यों के लिए बीकानेर जाना पड़ता है। सचिव को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है जिसमें से कई बार अधिकारी नहीं मिलते है। जिससे कार्यों के लिए लोगों को 4 से 5 चक्कर कार्यालय के लगाना पड़ता है। एक बार बीकानेर जाने में दो हजार रुपए खर्च होता है। ऐसे में लोगों को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। वहीं श्रीगंगानगर जिले की मण्डियों में सचिव मण्डी विकास समिति का चार्ज उपखण्ड अधिकारी को दिए गए है जिससे वहां कार्य जल्दी व सरलता से हो जाते है। इस सबन्ध में कई बार जिला कलक्टर से मांग की गई है कि सचिव मण्डी विकास समिति का चार्ज स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को दिया जाए।

विकास कार्यों के लिए सरकार को भेजे प्रस्ताव:-
सचिव मण्डी विकास समिति बीकानेर की ओर से खाजूवाला सेक्टर नबर 3 में सड़क का निर्माण कार्य 2 करोड़ 38 लाख रुपए, सेक्टर नबर 4 में सड़क का निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 6 लाख रुपए, रोड़वेज बस स्टैण्ड एवं ट्रांसपोर्ट कपनी एवं वर्कशॉप में सड़क का निर्माण कार्य के लिए 27 लाख रुपए, सब्जी मण्डी में सड़क का निर्माण कार्य के लिए 60 लाख रुपए, सेक्टर 3 व 4 व सब्जी मण्डी में पार्क निर्माण कार्य 1 करोड़ 20 लाख रुपए, सीवरेज के लिए 3 करोड़ 75 लाख रुपए के कार्यों की स्वीकृति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है।

इनका कहना है:-
खाजूवाला में मण्डी विकास समिति द्वारा राज्य सरकार 9 करोड़ 26 रुपए की लागत से विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बजट की उपलब्धता होने पर विकास करवाए जाएंगे।

सविना बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सचिव मण्डी विकास समिति बीकानेर