बीकानेर, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला व फायरिंग की घटना हुई है। घटना सर्वोदय बस्ती की बताई गई है।
थानाधिकारी गोविंद सिंह के अनुसार रात दो बजे सीताराम कस्वां पुत्र रामकिशन के घर के आगे बोलेरो व मोटरसाइकिल में आए बदमाशों ने 5 राउंड फायर किए। रामकिशन के पैर पर चोट लगी। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 5-6 संदिग्धों को राउंड अप कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सीताराम कस्वां व आरोपी सर्वोदय बस्ती निवासी अनिल बिश्नोई, छतरगढ़ के मूलचंद जाट, राणीसर बास निवासी नरेश बिश्नोई दोस्त हैं। बीती रात सभी शराब के नशे में धुत्त बताए जा रहे है। सीताराम अपने घर पर था, बाकी अपने ठिकाने पर थे। आरोप है कि फोन पर हुई वार्ता के दौरान सीताराम ने मूलचंद को भला बुरा कहा। उसे नीचा दिखाने वाली बातें कहीं। इसी से नाराज़ होकर आरोपियों ने सीताराम को धमकी दी। सीताराम ने कहा आ जाओ घर ही हूं। आरोपी बोलेरो में सीताराम के घर के आगे पहुंचे। उसे बाहर आने के लिए फोन किया। सीताराम के पिता रामकिशन ने बात की। वह बाहर उन्हें समझाने के लिए गया। इस दौरान आरोपियों ने 5 फायर किए। रामकिशन पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास किया। रामकिशन ट्रांसफार्मर की जाली पर गिर गया। उसका पैर जख्मी हो गया। सीआई चारण ने बताया कि पैर में गोली लगने से जख्मी हुआ या लोहे की जाली से लगी, यह डॉक्टरी रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा, मगर फायरिंग की घटना की पुष्टि हो गई है।